बरेली: फरीदपुर में बेकाबू ट्रक ने ऑटो रौंदा, मां-बेटे की मौत

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली जनपद के फरीदपुर थाना क्षेत्र में गलत दिशा से आ रही कार को बचाते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में ऑटो चालक की पत्नी 25 वर्षीय पिकीं और एक साल के बेटे राघव की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटा के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के गांव कपूर नगला के रहने वाले जसवीर ऑटो चलाते हैं। उनकी बहन के घर ढकिया तिवारी गांव में शनिवार को बच्चे का नामकरण संस्कार कार्यक्रम है। बहन के घर छोछक (एक रस्म) ले जाने के लिए जसवीर कपड़े खरीदने के लिए फरीदपुर जा रहे थे। ऑटो में उनकी मां रामसनेही, पत्नी पिंकी, बेटा राघव के अलावा दो अन्य लोग सवार थे।

जसवीर ऑटो लेकर नवादावन गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से गलत दिशा से आ रही कार को बचाने के लिए अपना ऑटो बचाते हुए रफ्तार को धीमा किए। मगर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से ऑटो आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। हादसे में ऑटो चालक की पत्नी पिंकी और बेटे राघव की मौत हो गई, जब कि ऑटो में सवार उसकी मां और अन्य दो को मामूली चोटे आईं। हादसे के बाद दोनों ट्रक और कार चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जबकि, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ऑटो चालक जसवीर को मामूली चोट आई हैं।

फरीदपुर सीओ संदीप कुमार के मुताबिक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। साथ ही पीड़िता से तहरीर लेकर ट्रक चालक समेत अन्य पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी और बेटे की मौत होने से टूट गया जसवीर

हादसे में पत्नी और बेटे की मौत के बाद जसवीर की हालत पागलों जेसी हो गई। मौके पर मौजूद मां और राहगीरों ने उसे काफी देर तक ढांढस बंधाया। मगर वह पत्नी और बेटे की लाश के पास बैठा बिलखता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी काफी समझाया। पुलिस जिस समय शव पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी, उस समय भी जसवीर पत्नी और बेटे के शव से लिपट कर रोता रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!