ट्यूबवेल पर नहा रही युवती से दो युवकों ने की छेड़छाड़

SHARE:

शाहजहांपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सरकारी ट्यूबवेल पर नहाने के दौरान एक युवती से दो युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर अश्लील कमेंट किए। युवती का मोबाइल छीन लिया। उसके भाई ने विरोध किया तो उससे स्कूटी की चाबी छीन ली। भाई के फोन करने पर पुलिस मौके पर जा पहुंची, लेकिन तब तक दोनों युवक मौके से भाग निकले। सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित युवती ने बताया कि मंगलवार को वह अपने भाई के साथ स्कूटी से गांव बनवारीपुर में लगे सरकारी ट्यूबवेल पर नहाने गई थी। इसी बीच दो अनजान युवक वहां आए और उनसे ट्यूबवेल से हटने को कहने लगे। युवती ने कहा कि वह पहले नहा ले। इस पर दोनों युवक अभद्रता करते हुए और अश्लील बातें करने लगे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने मोबाइल छीन लिया और छेड़छाड़ करने लगे।

युवती के भाई ने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज की और स्कूटी की चाबी छीनने की कोशिश करने लगे। तभी किसी तरह युवती के भाई ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले दोनों आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीड़ित युवती ने अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि युवती की तहरीर पर छेड़छाड़ समेत समुचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!