आंवला में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए दो ग्रामीण

SHARE:

आंवला (बरेली)।

बिशारतगंज क्षेत्र के गांव मुशर्रफपुर में सोमवार रात करंट लगने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के ही विजय कश्यप (42) और हरदासपुर, सिरौली निवासी चंद्रसेन (35) बिजली गुल होने पर ट्रांसफार्मर का तार ठीक कर रहे थे।

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बलदेव के घर की छत से तार जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान तार हाई टेंशन लाइन से छू गया और करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय छत पर बारिश की वजह से नमी भी थी, जिससे हादसा और भयावह हो गया।

परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!