बरेली।थाना देवरनियां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्राफा व्यापारी से लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक कांस्टेबल भी हमले में घायल हुआ है।
पुलिस के अनुसार, 26/27 जुलाई की रात चेकिंग के दौरान वहद ग्राम रहपुरा घनश्याम नहर पटरी के पास पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोकने की कोशिश की। इस पर दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे 315 बोर, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस, लगभग 50 हजार रुपये कीमत के चांदी के आभूषण, 30 हजार रुपये नकद और लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दिनेश पुत्र सियाराम निवासी ग्राम भुजिया सुमाली, थाना भोजीपुरा और शिवम पुत्र रामौतार निवासी ग्राम गुलड़िया, थाना मीरगंज, बरेली के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने 15 जुलाई को देवरनियां क्षेत्र के ग्राम बंजरिया जागीर और कुआं टांडा के बीच सर्राफा व्यापारी विनोद कुमार रस्तोगी से की गई लूट की वारदात को स्वीकार किया है।
पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया है। घायल बदमाशों और मुठभेड़ में घायल कांस्टेबल नितिश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की थी, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुए और पकड़े गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
