मामूली कहासुनी में दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

SHARE:

बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी में दो पक्ष आपस मे भिड़ गए ,जिसमें 6 लोगों के घायल होने की सूचना भी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया । पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए दोनों पक्ष के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया , साथ ही मुकदमा भी दर्ज कर लिया।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के  ग्राम अम्बरपुर मे आमीन खां पुत्र अख्तर खां एवं  बिलाल  खां पुत्र अबुतालिबन पक्ष के व्यक्तियो मे नमाज के दौरान एक पक्ष द्वारा नमाजियो की चप्पल फेक देने और  दूसरे पक्ष द्वारा नमाजियो पर पानी फेक देने के कारण दोनो पक्षो मे झगडा हुआ।
मौके पर पुलिस ने   पंहुचकर झगडे मे घायल रेहान पुत्र सोहराब खां ,साबिर खां पुत्र मंसूर खां , इकबाल पुत्र याकूब खां , आहिल खां पुत्र तौफीक  को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया वहीं मौके से आमीन खां पुत्र अख्तर खां  कैफ खान पुत्र हासम खान ,फिरोज खान पुत्र नन्हे खान , फकरुद्दीन पुत्र अख्तर खां, मुजफ्फर खां पुत्र अख्तर खां , शाहिद खां पुत्र मनफूल खां, बिलाल खां पुत्र अबुतालिब ,हारुन खां पुत्र याकूब खां  को गिरफ्तार कर लिया ।
घटना के संबंध में दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था । दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!