मीरगंज। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब वल्लिया गांव के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस घटना में रामपुर जेल रोड निवासी एक परिवार बाल-बाल बच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर निवासी मुजीब खान और अमीन अपनी मां साजिद खान को बरेली एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे।
Advertisement
साजिद खान मुंबई जाने वाली थीं, लेकिन जैसे ही उनकी कार वैगनआर, नंबर UP22AP 2763 वल्लिया के पास सहसा नदी के निकट पहुंची, अचानक आग की लपटों में घिर गई। गनीमत रही कि परिवार ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हाईवे का एक हिस्सा अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। करीब एक घंटे बाद, दोपहर 1 बजे यातायात बहाल हो सका।

Author: newsvoxindia
Post Views: 4