न्यायालय परिसर की हवालात की खिड़की काटकर दो कैदी भागे 

SHARE:

बरेली :  पुलिस -पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब दो कैदी न्यायालय परिसर की सदर हवालात की खिड़की की  सरिया काटकर फरार हो गए। मामले की जानकारी होते ही पुलिस फरार कैदियों की तलाश में जुट गई।  कोतवाली पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि शुक्रवार साढ़े 5 बजे सूचना मिली की  दो कैदी न्यायालय परिसर की सदर हवालात की खिड़की का सरिया काटकर फरार हो गए है।
इस संबंध में कोतवाली थाने पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। थाना कोतवाली के साथ एसओजी की टीम लगाकर जल्दी ही दोनों कैदियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। घटना के संबंध मौके पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को एसएसपी बरेली के निर्देशानुसार निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!