मोबाइल चोरी के आरोपी ने हवालात में लगाई आग , लापरवाही के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ,

SHARE:

कमलेश शर्मा ,

यूपी के शाहजहांपुर में जीआरपी थाने में बंद एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर  हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से जीआरपी में हड़कंप मचा हुआ है। युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। युवक  रहमान को  रेलवे स्टेशन से ही मोबाइल चोरी करने के आरोप  में  उसे पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि स्टेशन से मोबाइल लापता हुआ था और रहमान मोबाइल उठाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था।  गिरफ्तारी के बाद जीआरपी पुलिस ने रहमान को हवालात में  बंद कर दिया। आज सुबह रहमान ने हवालात के अंदर खुद को आग के हवाले कर दिया। हवालात से आग की लपटें और धुआं निकलने के बाद आनन-फानन में उसे हवालात से बाहर निकाला गया। हवालात के अंदर युवक के आग लगाने की घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। गंभीर हालत में रहमान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल मामले में जीआरपी आगे की कार्रवाई की विधिक बात कर रही है। परिजन जीआरपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

 

 

पुलिस अधीक्षक जीआरपी पूजा यादव ने बताया कि शाहजहांपुर जीआरपी पर बीती दिन एक मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें वादी का मोबाइल चोरी हुआ था।  पुलिस को रहमान का मोबाइल चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ था। इसी मामले में रहमान को गिरफ्तार करके हवालात में दाखिल किया गया था।आज संतरी रहमान को शौचालय के लिए लेकर गया  था बाद में वह संतरी के साथ वापस भी आया। कुछ देर बाद रहमान ने माचिस की तिल्ली से आग लगाके आग लगा।  आरोपी ने जेल जाने के डर खुद अपने कपडे में आग लगा ली।  आरोपी पहले भी जेल जा चुका था इसी डर से उसने आग लगा ली।  लापरवाही बरतने के मामले में  एसओ के साथ संतरी को सस्पेंड किया गया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!