बरेली के फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने लूट व छिनैती की घटनाओं में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई स्प्लेंडर बाइक, 4300 रुपये नकद, तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया है।
दरसल घटना 25/26 जुलाई 2025 की रात की है, जब लूट की सूचना मिलने पर थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम हाईवे की तरफ रवाना हुई। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई, जिनमें से एक ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी अवधेश सिंह घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दूसरा आरोपी विष्णु को भी मौके से पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पांच दिन पहले अपने तीसरे साथी महेन्द्र सिंह के साथ मिलकर स्प्लेंडर बाइक व मोबाइल की लूट की थी। इसके अलावा एक महिला से बाइक छीनकर उसे 10 हजार रुपये में बेच दिया था, जिसमें से 4300 रुपये उनके पास से बरामद हुए।
गिरफ्तार अवधेश सिंह और विष्णु के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। अवधेश सिंह पर 307 बीएनएस, 271/25, 311/2025 धारा 109/351(3)/352/317(2)/318(4) बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं, पूछताछ में शामिल महेन्द्र सिंह की भूमिका की जांच भी की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुरेन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में अमन सिंह, पवन कुमार, पंकज मेहरा, प्रदीप कुमार, कुलदीप सिंह, जितेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार और तेजपाल सागर शामिल रहे।
