प्राकृतिक आपदाओं से  होने वाले नुकसान से बचने के लिए  कराएं बीमा 

SHARE:

 

बरेली।   मण्डल के समस्त जनपदों में प्रधानमंत्री फसल बीमा इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा किया जाता है, जिसके अन्तर्गत अधिसूचित फसलों का प्रीमियम 1.5 प्रतिशत एवं औद्यानिक फसलों हेतु 5 प्रतिशत है फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 है।  यह जानकारी  संयुक्त कृषि निदेशक डॉ0 राजेश कुमार ने दी  है।उन्होंने यह भी बताया कि गैर ऋणी कृषक यदि बीमा कराना चाहते हैं तो आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण, बोई गई अधिसूचित फसल का क्षेत्रफल, खतौनी एवं मोबाइल नम्बर आदि सूचनाओं को लेकर जन सेवा केन्द्र (सी0एस0सी0), बैंक, बीमा कम्पनी के माध्यम से बीमा करा सकते हैं।

Advertisement

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जनपद बरेली में गेहूं, मटर, मसूर, लाही-सरसों, आलू, बदायूं में गेहूं, मसूर, लाही-सरसों, आलू, शाहजहांपुर में गेहूं, मसूर, लाही-सरसों, आलू एवं जनपद पीलीभीत में गेहूं, मसूर, लाही-सरसों फसलें अधिसूचित हैं। अधिक जानकारी के लिए बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18001035490 अथवा अपने जनपद के उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी/जिला उद्यान अधिकारी एवं बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं। किसान भाई अधिक से अधिक फसल बीमा करायें, जिसमें फसलों को प्राकृतिक आपदाओं आदि से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!