बरेली : सर्द मौसम लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। एक तरफ खराब मौसम के चलते लोगों की जिंदगियां प्रभावित हो रही है तो वही कई घटनाएं सामने आ रही है। बदायूं में आग से एक बच्चे की मौत की खबर दो दिन बाद बरेली में भी अलाव जलाने से परिवार में घटना हो गई। गनीमत यह रही है घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई। प्रेमनगर क्षेत्र के गुलाबनगर में गौरीशंकर मंदिर के पास बुधवार दोपहर को सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी अजय कुमार कनौजिया के घर में गैस सिलेंडर से हीटर लगाकर तापते हुए हादसा हो गया।
बताया जा रहा की सिलेंडर लीक होने के चलते आग पकड़ लगी। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक सोफा और चारपाई में आग लग गई। वही अजय की बेटी पूनम ने हिम्मत करके किसी तरह सिलेंडर निकालकर घर से बाहर फेका। हालांकि इस घटना में अजय और उनका चार माह का पौत्र राघव और पुत्रवधू सरिता झुलस गए । घायलों में अजय की हालत नाजुक बताई जा रही है। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, बरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। घायलों को अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। सिलेंडर लीक होने से घटना होने की आग लगने की बात सामने आ रही है।
