तीन माह का भ्रूण लेकर पहुंची महिला एसएसपी दफ्तर , बताई यह बात ,

SHARE:

 

बरेली : नवागत एसएसपी  अपने दफ्तर में फरियादियों की सुनवाई कर रहे थे तभी एक महिला एसएसपी दफ्तर में अपने साथ एक डिब्बे में  तीन माह का भ्रूण बंद करके पहुंची और जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाने लगी।  महिला का आरोप था कि उसकी बहु जिला अस्पताल में भर्ती है उसकी देखभाल नहीं हो रही है।  उसकी बहु के साथ गांव के तीन लोगों ने  दुष्कर्म किया।   इसी विवाद में तीन माह का भ्रूण भी गिर गया।  फिलहाल जब अधिकारीयों से इस मार्फ़त पूछा गया तो पता चला कि महिला एसएसपी  साहब के पास अभी तक नहीं आई है। बाद  में जब यह खबर टीवी चैनल की सुर्ख़ियों में आई तो बरेली पुलिस का  बयान जारी हुआ।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बिशारतगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने पर एक मुकदमा पंजीकृत करवाया है , जिसमें उसने बताया है कि गांव के कुछ लोगों ने उनकी पत्नी से बलात्कार किया है। इस कारण उनकी पत्नी का गर्भपात हो गया।  इस सम्बन्ध में थाने पर  धारा 376 डी , 315 ,506 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि घटना वाले दिन दोनों पक्षों में विवाद हो गया , बाद में  ग्रामीणों के बीच बैठकर दोनों पक्षों में लिखित समझौता भी हो गया था। लेकिन महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।  महिला के 161 -164 सीआरपीसी के बयान कराये जा रहे है।  जो भी सत्यता होगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!