बरेली के आंवला क्षेत्र के ग्राम करुआताल के तीन कांवड़िए हरिद्वार से डांक कांवड़ लाते समय मुरादाबाद में सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
ग्राम करुआताल से 24 जुलाई को करीब तीन दर्जन कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार डांक कांवड़ लाने के लिए रवाना हुआ था। कांवड़ियों का उद्देश्य सिरौली क्षेत्र के प्राचीन गौरी शंकर गुलड़िया उपराला शिव मंदिर में सोमवार को जलाभिषेक करना था।
सोमवार तड़के करीब तीन बजे मुरादाबाद के मुंडा पांडे थाना क्षेत्र में करुआताल निवासी आकाश (19), माधवराम (21) और अमर सिंह जत्थे से अलग हो गए। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी।
हादसे में आकाश और माधवराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कांवड़ियों ने हादसे की जानकारी गांव में दी, जिसके बाद परिजन और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे। मुरादाबाद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल अमर सिंह को पहले मुरादाबाद और फिर रेफर कर बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों युवकों की असमय मौत से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।
