बरेली। गौ रक्षक ऋषभ ठाकुर को सोशल मीडिया पर जान से मारने और अंग-भंग करने की धमकियां मिलने का मामला गरमा गया है। बुधवार को आजाद हिन्दू सेना और राष्ट्रीय सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी (DM) कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की मांग की।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि ऋषभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रहित और संवैधानिक मुद्दों पर अपना पक्ष रखा था। इसके बाद से ही कुछ विशेष मानसिकता वाले असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है।आरोप है कि इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें न केवल जान से मारने की धमकी दी गई, बल्कि उनके घर की रेकी भी की जा रही है।
जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में संगठन ने स्पष्ट किया है कि ऋषभ ठाकुर और उनके परिवार की जान को गंभीर खतरा है। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि धमकी देने वाले अज्ञात और चिन्हित आरोपियों के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।
आजाद हिन्दू सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया और प्रार्थी के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा।




