बहेड़ी। पीलीभीत के रामलीला मैदान में मंगलवार को हुई प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिये नगर व क्षेत्र से हज़ारों भाजपा कार्यकर्ता वाहनो से पीलीभीत पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री के विचारों को सुना औऱ भाजपा लोकसभा उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लिया।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिये पीलीभीत के रामलीला मैदान पहुंचे थे जहाँ उन्होंने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिये बहेड़ी से हजारों लोग पीलीभीत पहुंचे। यहाँ से रवाना होने से पूर्व उन्होंने प्रधानमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
इसके बाद काफिले को नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी और जिला उपाध्यक्ष चौधरी सम्राट सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनसभा में पहुँचने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख अमरेंद्र गोल्डी, नगर पालिका अध्यक्ष पति अजय जायसवाल बॉबी, विधानसभा संयोजक सुरेश गंगवार, राइस मिल के अध्यक्ष नईम अहमद, सुनील गंगवार, मास्टर अरुण कुमार, भाजपा युवा मोर्चा की समस्त टीम आरिफ जाफरी, इमरान कुरेशी, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद अलीम, तहसीन अहमद आदि शामिल रहे।
