पीएम आवास की तीसरी क़िस्त की धनराशि अभी नहीं : परियोजना अधिकारी

SHARE:

बरेली। परियोजना अधिकारी  डूडा  विद्याशंकर पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्णतः निःशुल्क है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगाए गए कर्मियों की पहचान करें और आई0डी0 देखकर उन्हीं से योजना की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आवास का लाभ प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार की धनराशि किसी भी व्यक्ति, डूडा, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के कर्मचारी ही क्यों न हो नहीं दी जानी है। यदि कोई व्यक्ति आवास का लाभ दिलाये जाने हेतु धनराशि की मांग करता है तो डूडा कार्यालय, सम्बन्धित नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत कार्यालय में सूचित करें। किसी भी जानकारी के लिये स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर सम्पर्क करें।
परियोजना अधिकारी, डूडा ने कहा कि बिचौलियों से सावधान रहें। स्वयं सचेत हो तथा आस-पड़ोस के लोगों को भी सावधान करें। वर्तमान समय में धनराशि उपलब्ध न होने के कारण तृतीय किस्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। धनराशि उपलब्ध होते ही लाभार्थियों को धनराशि खाते में अवमुक्त कर दी जायेगी। जिन लाभार्थियों के द्वारा आवेदन किये गये है उन लाभार्थियों की डी0पी0आर0 स्वीकृत न होने के कारण किस्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के नाम पर गूगल के माध्यम से फ्रॉड करके धनराशि की मांग की सूचना प्राप्त हो रही है। किसी को काई धनराशि न दें। अन्यथा समस्त जिम्मेदारी लाभार्थियों की होगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!