बरेली के भुता थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक युवती के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि एक युवक ने युवती को नल से पानी भरते समय बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
यह वारदात 7 मई को उस समय हुई जब पीड़िता रोज की तरह घर के बाहर नल से पानी भर रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक अमित मौके का फायदा उठाकर उसे अपने घर ले गया। परिजनों को जब युवती की गैरमौजूदगी का पता चला तो उन्होंने तुरंत भुता थाने में लिखित शिकायत दी।
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस शर्मनाक घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
