डीजे पर हुए विवाद में बीच बचाव के लिए पहुंचे युवक को लोगों ने पीटा

SHARE:

बरेली । शादी समारोह में डीजे पर थिरक रहे लोग आपस में भिड़ गए इस बीच डीजे का रोमांच कम होता देख एक शख्स उन लोगों के बीच सुलह कराने पहुंचे। वही आपस में झगड़ रहे लोगों ने उस शख्स के साथ जमकर मार पीट की। वहीं घायल युवक को ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया।थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के चंद्पुर बिचपुरी निवासी अरविंद पटेल पुत्र चेतन प्रकाश अपनें साडू के बेटे की शादी में शामिल होने लालपुर सांवरिया लॉन गए थे।

 

 

 

 

इस बीच वहां रात में डीजे पर कैंट क्षेत्र के गांव परगमा निवासी सत्यवीर , सुरेन्द्र , बबलू और चनहेटा निवासी विकास के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हों गया। झगड़े को बढ़ता देख अरविंद पटेल डीजे के मंच पर उन लोगों के बीच -बचाव करने पहुंच गए। इस बीच उन लोगों नें अरविंद पर हमला कर दिया। जिससे अरविंद के सिर में चोट आई हैं। सूचना पर पहुंचे अरविंद के परिजनों ने अरविंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। अरविंद के परिजनों ने थाना इज्जत नगर में चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!