मोबाइल छीनकर भाग रहा युवक पुलिस की पकड़ में, भेजा गया जेल

SHARE:

 

शीशगढ़ (बरेली)। बाजार में मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही दौड़कर पकड़ लिया। आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला सोमवार दोपहर का है। रामपुर जनपद के थाना खजुरिया क्षेत्र के गांव धावनी निवासी मेंहदी हसन, जो कपड़ों की फेरी का काम करता है, शीशगढ़ बाजार में फड़ लगाकर कपड़े बेच रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात युवक सफेद स्कूटी से आया और मेंहदी हसन का मोबाइल छीनकर भाग गया।

सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को भागते समय पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नजर हुसैन निवासी मोहल्ला अगवाड़ा, थाना शीशगढ़ बताया।

पुलिस ने नजर हुसैन के खिलाफ मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!