बहेड़ी। एक महिला ने कुछ लोगों पर उसकी ज़मीन पर दबंगई के बल पर कब्ज़ा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि कब्ज़ा करने से रोकने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए छेड़छाड़ की।शेरगढ़ थाने में दिये गए शिकायती पत्र में ग्राम शाहपुर निवासी एक महिला का कहना है कि उसकी काश्तकारी की ज़मीन ग्राम गहलुईया थाना शेरगढ मे है।
Advertisement
आरोप है कि उसकी जमीन पर गांव के ही कुछ दबँग लोग दबंगई के बल पर कब्जा करना चाह रहे है। रविवार को उक्त लोग हाथो में लाठी डन्डा लेकर कब्ज़ा करने की नियत से उसके खेत पर पहुँच गये और गन्ना गाड़ने लगे। जब उसने गन्ना गाडने से मना किया तो उक्त लोगों ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा और ज़मीन पर गिराकर उसके साथ छेड़छाड की। आसपास के लोगों को आता देख उक्त लोग उसके कुन्डल व वीवो का मोवाईल छीन कर ले गये।

Author: newsvoxindia
Post Views: 52