संदिग्ध हालात में गांव में घूम रहे व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझकर पुलिस को सौंपा

SHARE:

 

भोजीपुरा।एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में गांव में घूमते देखा ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ा वह सहारनपुर का रहने वाला है और चार माह पूर्व घर से नौकरी करने की बात कहकर निकला था। पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

 

थाना व गांव भोजीपुरा में रविवार की रात एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में गांव में घूम रहा था।तभी ग्रामीणों ने चोर समझकर उसे पकड़ लिया और भोजीपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो व्यक्ति ने अपना नाम हुकम सिंह बताया लेकिन अपना पता नहीं बता सका।

 

पुलिस ने खाना खिलाया और फिर पूछताछ की तो हुकम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का नाम इल्म सिंह है वह बड़गांव सहारनपुर का रहने वाला है।वह चार माह पहले घर काम की खोज में निकला था रास्ता भटक गया है।

 

भोजपुरा पुलिस ने संबंधित थाना गंगोह जनपद सहारनपुर से बात की और हुक्म सिंह के भाई पप्पू से बातचीत की। वहां से हुक्म सिंह के परिजन विशाल सिंह राठौर निवासी निवासी सलेमपुर, मैनपुरी व मोनू कुमार निवासी नोजल नोजली, जनपद शामली भोजीपुरा थाने पर आज सोमवार को आए प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि हुकम सिंह ने दोनों परिजनों को पहचान लिया। पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद हुकम सिंह को दोनों परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!