ज़ैनब फ़ातिमा अपने उम्दा भाषण से बनी उर्दू चैम्पियन

SHARE:

बरेली-: सहर इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में भारत के 19 प्रदेशों के 396 ज़िलों के प्रतियोगियों ने भाग लिया । संस्था के नियम के मुताबिक प्रत्येक प्रतियोगी को ज़िलेवार वर्गीकृत किया गया । वहीं बरेली ज़िले से 47 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का शीर्षक सभी प्रतिभागियों के लिए अलग अलग निर्धारित था, जिसमें उर्दू भाषी, बेबाक़ वक्ता ज़ैनब फ़ातिमा ने मुल्क-ए-हिंदोस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब के आंचल में शीर्षक “फ़रोग़-ए-उर्दू” पर शानदार भाषण देकर पैनल का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

Advertisement

 

 

पैनल के सदस्यों द्वारा ज़ैनब फ़ातिमा को उनके भाषण के लिए दूसरे प्रतिभागियों से ऊपर पाया। वही संस्था ने जैनब को एक मुश्त राशि ,शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया । पैनलिस्ट में सेवानिवृत्त उर्दू कर्मी जनाब सदरे आलम साहब, हरीश कुमार, बुद्ध प्रकाश, नईम हिन्दोस्तानी, सुल्तान शम्सी शामिल रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!