शीशगढ़।रिश्तेदार की शादी में बाइक शामिल होने आए ग्रामीण की बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी है।करन लाल साहू पुत्र सोहन लाल निवासी करगैना थाना सुभाषनगर जनपद बरेली ने पुलिस को बताया कि 24 फरवरी को वह अपने बेटे अजय के साथ बाइक से रिस्तेदार की शादी में शामिल होने गुलड़िया भवानी गाँव आया था।बारात किच्छा (उत्तराखंड )से आई थी।बाइक हम लोगों ने गाँव में एक घर के सामने रात्रि लगभग 8.30 बजे खड़ी की थी, पर 9 बजे ज़ब वापस आए तो बाइक गायव थी। पीड़ित ने पुलिस से बाइक बरामद करने की मांग की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5