क्रिकेट टूर्नामेंट  के  सेमीफाइनल में पहुंची  डीपीएस- मिशन एकेडमी की टीम 

SHARE:

बरेली।  एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से आयोजित पंचम श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन शनिवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच हुए। मिशन एकेडमी और डीपीएस ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच  में 10-10 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले क्वार्टर फाइनल में पीएमश्री केवी एनईआर के खिलाफ 9 रन देकर 5 विकेट लेने वाले मिशन एकेडमी के शोएब खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में डीपीएस के नमन प्रताप मैन आफ द मैच बने। नमन ने 5 रन देकर 2 विकेट लेने के साथ ही 13 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 29 रन बनाए।

Advertisement

 

 

 

 

 

टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल और नौवां मैच मिशन एकेडमी और पीएमश्री केवी एनईआर के बीच हुआ। केवी के कप्तान युवराज कनौजिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान युवराज नें सर्वाधिक 28 रन बनाए  टीम 16.5 ओवर में 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। गेंदबाजी में शोएब नें 9 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। विजयी लक्ष्य को मिशन एकेडमी की टीम के सलामी बल्लेबाज असद नदाफ नें 37 रन बनाए टीम ने 3.4 ओवर में हासिल कर लिया। जिससे मिशन एकेडमी ने 10 विकेट से जीत हासिल की।

 

 

 

 

बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का 10वां मैच और दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच  राधा माधव सीनियर सेकेंडरी और डीपीएस के बीच हुआ। राधा माधव के कप्तान तरुण सोमपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसे डीपीएस के गेंदबाजों ने गलत साबित किया। राधा माधव की टीम 12.2 ओवर में 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। विजयी लक्ष्य को डीपीएस के सलामी बल्लेबाजों आकाश सक्सेना 35 रन बनाते हुए टीम को दस विकेट से जीत दिला दी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!