मीरगंज : सिरौली चौराहा पर रविवार देर शाम जश्न का माहौल रहा। केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनी है। इसी उपलक्ष्य में भाजपा मंडल अध्यक्ष तेजपाल फौजी द्वारा मिठाई का वितरण किया गया और आतिशबाजी करके जश्न धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर जिला महा मंत्री सोमपाल शर्मा ने कहा केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनी है। जनता ने प्रधानमंत्री के रूप में मोदी को तीसरी बार चुना है, जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत बधाई दी।
मंडल अध्यक्ष तेजपाल फौजी ने कहां आज केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है और देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली।इस दौरान जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष तेजपाल फौजी, सुधीर शर्मा, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजू भारती, रोली सिंह भदोरिया, खेमेन्द्र मौर्य, ओमपाल गंगवार, ताहिर हुसैन, गजेंद्र प्रधान, यशवंत चौधरी, जग्गू कुर्मी, रवि गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।
