बरेली। बारादरी क्षेत्र में लिविंग में प्रेमी के साथ 2 महीने से रह रही महिला की संदिध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि प्रेमिका को प्रेमी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
थाना बारादरी क्षेत्र के सती पुर निवासी प्रेमी शैलेन्द्र ने बताया मूल निवासी शाहजहांपुर का रहने वाला है । उसकी पहली पत्नी से तलाक हो गया बरेली सतीपुर में रहकर काम करता है। वहीं टनकपुर की रहने वाली सविता भी बरेली में काम करती थी सविता के पहले पति से तलाक हो चुका है।शैलेन्द्र और सविता दोनों में दोस्ती हुई फिर दोनों प्यार करने लगे।सविता दो महीने से शैलेन्द्र के साथ रह रही थी।
जनवरी में दोनों शादी करने वाले थे रात सविता के शौच के लिए गई उसके उसकी सांस फूलने लगी धीरे धीरे उसकी तबियत खराब होने लगी । उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान सविता की मौत हो गई । शैलेन्द्र ने सविता के परिवार वालों को सूचना दी परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने की मांग की बारादरी पुलिस ने पुलिस में शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
