शानो शौकत से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ जुलूसे मोहम्मदी,जगह जगह हुआ स्वागत

SHARE:

शीशगढ़। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शीशगढ़, जाफरपुर,धर्मपुरा, बूँची,मानपुर आदि में शुक्रवार को जुलूसे मोहम्मदी शानो शौकत से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। शीशगढ़ में जुलूसे मोहम्मदी में लगभग 30 अंजुमनों ने भाग लिया।

जुलुस विलासपुर अड्डा से शुरू होकर मोहल्ला गौड़ी होकर नगर पंचायत कार्यालय होते हुए बरेली मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप तक पहुंचकर वापस होते हुए मोहल्ला पड़ाव पर पहुंचा। जहां मौलाना मुफ़्ती तौफ़ीक़ अहमद नईमी,हाफिज अशीरुद्दीन,हाफिज आफाक अहमद आदि की तकरीरें हुई। जिनमे हुजूर की पैदाइस पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की।

 

जुलूसे मोहम्मदी का नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन नीलोफर ने पुष्प वर्षा कर जोर दार स्वागत किया। जुलूस में दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन व पैदल सैकड़ो की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया। जुलूस में नारा तकबीर,मोहम्मद न होते तो कुछ भी न होता के नारे लगाए जा रहे थे। इस अवसर पर अधिकतर लोगों के द्वारा लंगर का भी आयोजन किया गया।सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पूरे समय तक डटे रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!