धूमधाम से निकाली गणपति बप्पा की शोभायात्रा,

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी।। रविवार को धूमधाम से निकाली गई गणपति बप्पा मोरया की शोभा यात्रा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त गण शोभायात्रा में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे जिससे कस्बा जयकारों से गूंज उठा शोभा यात्रा कमेटी के अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, नगर पंचायत चैयरमेन कृष्ण पाल मौर्या, राम गुप्ता, राजकुमार कश्यप, कुनाल कश्यप, नितिन सिंह,कुश कश्यप, रितिक भारद्वाज, हिमांशु भारद्वाज, गुल्लू यश गुप्ता, शंकर लाल गुप्ता,बलराज, सचिन गुप्ता,चेतु मराठा, निखिल भारद्वाज, डॉ मुदित प्रताप सिंह, सुरेश गुप्ता आदि कस्बा के मोहल्ला माली में पंडाल लगाकर श्री गणपति बप्पा मोरया की विधि-विधान से पूजन अर्चना कर मूर्ति स्थापना करने के साथ पांच दिन सुबह शाम पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन होते रहे।

 

 

 

रविवार की सुबह पूजा आरती करने के पश्चात हलवा का प्रसाद वितरण किया।इसी के साथ दोपहर दो बजे गणपति बप्पा मोरया को रथ पर सवार कर शोभा यात्रा कस्बा के मुख्य बाजार से होते हुए लोधी नगर चौराहा शाही रोड होते हुए कस्बा के मुख्य बाजार से होते हुए ब्लाक रोड से गांव रहपुरा व मीरापुर होते हुए ग्राम पिथुपुरा के गंगा घाट पर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करने के साथ ही गंगा में विसर्जित किया गया। विसर्जन करने वालों में दिलीप मराठा,प्रसांत मराठा, सुबोध पोरवाल,निशांत रस्तोगी, राहुल गंगवार आशीष सक्सेना, नवीन गुप्ता के साथ सैकड़ों की संख्या में गणपति बप्पा के भक्तगण साथ रहे।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!