बहेड़ी। संपूर्ण समाधान दिवस में गन्ना मूल्य भुगतान, घनी आबादी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन हटने का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 56 शिकायतें आई जिसमें से सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग, पुलिस, ब्लॉक से संबंधित शिकायतें रही। नगर की आदर्श कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, केशव पुरम, अब्बास नगर के बासिंदो ने घनी आबादी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को हटाने की मांग उठाई।
पूर्व में हुए हादसों का जिक्र करते हुए इससे हमेशा खतरा बने रहने की बात कही। क्षेत्र के किसानों ने केसर चीनी मिल से गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने की मांग की। व्यापारियों ने सरकारी अस्पताल की हालत खस्ता होने का हवाला देते हुए उसमें सुधार किए जाने की मांग की। समय से डॉक्टर के न बैठने, जहां-तहां गंदगी रहने तथा अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाने की मांग की। इस दौरान तहसीलदार भानु प्रताप, पूर्ति निरीक्षक शिखा पांडे, बीडीओ आशीष पाल, सीडीपीओ रामगोपाल वर्मा, नायब तहसीलदार शोभित चौधरी आदि मौजूद रहे।
