आसिफ रजा  बने टीटीएस के महानगर अध्यक्ष, अन्य को भी मिली नई जिम्मेदारी ,

SHARE:

बरेली।  दरगाह आला हज़रत का संगठन तहरीक-ए-तहफ़्फ़ुज़ सुन्नियत (टीटीएस) का आज  विस्तार किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोग टीटीएस से जुड़े। दरगाह के सज्जादानशीन व टीटीएस के  (संस्थापक) मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की संस्तुति पर महानगर अध्यक्ष की कमान आसिफ रज़ा को सौपी गयी। वही जिलाध्यक्ष मंज़ूर खान ने ज़िला कमेटी में जिलाउपाध्यक्ष नईम नूरी के अलावा ज़िला सचिव सय्यद एजाज़ व साजिद नूरी को बनाया।

Advertisement

 

सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी लोगो से मसलक-ए-आला हज़रत और सुन्नियत के मिशन को फरोग देने के लिए काम करने को कहा। साथ ही सियासत से दूर रहकर मज़हब ओ मिल्लत की खिदमत करने को हिदायत दी।इस मौके पर मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी,औररंगज़ेब नूरी,काशिफ सुब्हानी,शाहिद नूरी,आलेनबी,सय्यद माजिद, अश्मीर रज़ा,अजमल खान,मुजाहिद बेग,इरशाद रज़ा,आरिफ खान,परवेज़ नूरी,ताहिर रज़ा,नफीस रज़ा,समी रज़ा,फैज़ान रज़ा, फ़ैज़ी रज़ा,गौहर खान,माजिद खान,मुस्तक़ीम नूरी,अरबाज़ रज़ा आदि ने फूलमालाओं के साथ मुबारकबाद पेश की।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!