खुराफातियों ने कपड़े के कारखाने में लगाई आग, हज़ारों का सामान स्वाहा

SHARE:

मुमताज अली

Advertisement

बहेड़ी। कब्रिस्तान रोड के निकट मोहल्ला शेर नगर में गुरूवार रात करीब साढ़े तीन बजे एक कपड़े के कारखाने में आग लग गयी जिससे उसमें रखा हजारों की कीमत का कपड़ा जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर गयी फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग  पाया काबू पाया।

 

 

 

कारखाने में आग लगने की सूचना मालिक मोहम्मद अजीम निवासी शेर नगर को पास पडोस के लोगों से मिली तो उन्होंने आननफानन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर गयी फायर टीम ने आसपास की दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाते हुए कारखाने में लगी आग पर जैसे तैसे काबू पाया पर उसमें रखा कपड़ा तब तक स्वाहा हो गया।

फायर स्टेशन प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि, सी सी टी वी कैमरे में बाइक पर सवार होकर आए दो व्यक्ति कारखाने की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि उनके द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है। आग लगने की घटना जंगल में आग की तरह फैली तो भाजपा नेता राहुल गुप्ता, सभासद दिनकर गुप्ता, यूनुस अनमता और फिरोज ने भी मौके पर जाकर सामान को इधर उधर कराने में सहयोग किया। आग से हुए नुकसान का ठीकठाक आंकलन किया जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!