बरेली। शाही थाना क्षेत्र में महिला की हत्या घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी बरेली पुलिस के हाथ खाली है। एक तरफ पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण कर चुके है। वही पुलिस की कई टीम हत्यारे की तलाश में जुटी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और गस्त करके ग्रामीणों को सुरक्षा का एहसास तो करा रही है। लेकिन ग्रामीण अभी भी क्षेत्र में हुई हत्याओं से उभर नहीं पा रहे है।
एसपी ग्रामीण मानुष पारीख ने मीडिया को बताया कि शाही थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई थी , इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इस तरह की पूर्व में क्षेत्र में घटनाएं हुई थी। पुलिस
घटनाओं के संबंध पुलिस की कई टीमें पुनः जांच कर रही है। साथ मे यह भी देखा जा रहा है कि कोई घटना एक दूसरे से कनेक्ट तो नहीं हो रही है। साथ मे यह भी देखा जा रहा है कि घटना एक दूसरे से कनेक्ट नहीं है।
उसके आधार पर मामले की जांच भी की जा रही है। हालांकि घटनाएं पूर्व में भी हुई है। सही खुलासा हो उसका प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में पुलिस बैरियर लगाकर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। साथ ही क्षेत्र की महिलाओं को भी जागरूक किया जा रहा है।जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
