बरेली।
पुलिस के अनुसार, घटना 4 नवंबर की है। पीड़िता की बहन ने थाना भुता में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी युवक ने शादी में शामिल होने के दौरान उसकी मंदबुद्धि बहन के साथ गलत काम किया और धमकाया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी भुता ने बताया कि आरोपी को सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह रिश्तेदारी में आयोजित शादी में आया था, जहां उसने मौका पाकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 64/351(3) बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 119




