प्राथमिक विद्यालय बालपुर में बाल संसद का हुआ गठन, बच्चों को मिले महत्वपूर्ण पद,

SHARE:

 

बरेली। बहेड़ी में शासन के निर्देशानुसार आज प्राथमिक विद्यालय बालपुर में बाल संसद का गठन किया गया। जिसके अंतर्गत अनुज शर्मा प्रधानमंत्री, नंदनी उप प्रधानमंत्री चुने गए। साथ ही साथ शिक्षामंत्री अनम वी, जल एवं कृषि मंत्री कल्पना, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री प्रियांशु, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री राजू कुमार और अंश शर्मा और पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री प्रह्लाद को चुना गया। प्रधानमंत्री अनुज शर्मा और उप प्रधानमंत्री नंदनी को विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक दीन दयाल मौर्य ने शपथ दिलाई। तथा सभी मंत्रियों को शपथ बाल संसद संयोजक विद्यालय के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार ने शपथ दिलाई। इंचार्ज प्रधानाध्यापक दीन दयाल मौर्य और बाल संसद संयोजक मुकेश कुमार ने सभी को उनके कार्यों और दायित्वों के वारे में विस्तार से अवगत कराया गया। मंत्रीमंडल में चुने गए सभी सदस्यों ने समर्पित भाव और पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली।

 

 

ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार शुक्ला ने कहा सभी विद्यालयों में बाल संसद गठित होने का शासनादेश है। बाल संसद के गठन होने से छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। और सभी छात्र संसद की कार्यप्रणाली से भी अवगत होंगे। इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक दीन दयाल मौर्य, सहायक अध्यापक मुकेश कुमार और शिक्षामित्र मीना कुमारी एवं नजमा वी, एसएमसी के अध्यक्ष मुनीश कुमार एवं सभी सदस्य, अभिभावक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!