दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

SHARE:

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अवधेश सिंह पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम पंसोली थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत से हुई थी। उसने अपने ससुराल जनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखाया था जो बरेली न्यायालय में विचारधीन है। महिला ने बताया कि उसका पति आए दिन उसे पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाता है घटना बीते 14 अप्रैल की है ।

Advertisement

 

 

 

 

वह अपने निजी काम से बाहर गई हुई थी तभी समय करीब 6 बजे शाम के वक्त उसके पति अपने साथ उसके गांव के ज्ञान सिंह पुत्र कांत प्रसाद, वीरपाल पुत्र नन्हेंलाल, आशा देवी पुत्री केहरी सिंह को लेकर आया। और मुकदमा वापस लेने को दवाव बनाने लगा उसके न मानने पर उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए रास्ता घेर लिया और अभद्र व्यवहार करते हुए तथा तमंचा दिखाते हैं बोला कि अगर तूने मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुझे वह तेरे भाइयों को जान से मार दूंगा जो लोग मेरे साथ आए हैं वह बहुत ही खतरनाक है मैं इनसे तुझे जान से मरवा दूंगा।

 

 

 

वहीं महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति आए दिन उसको फोन पर भी धमकी देता रहता है जिसकी रिकॉर्डिंग उसके मोबाइल में है। वहीं एक दिन 13 मई को भी उसका पति उसके मायके में घुस आया और महिला के साथ गोली मारने की धमकी देकर कहता रहा कि तुझे वह तेरे भाइयों को जान से मार दूंगा मुकदमा वापस ले ले। महिला ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसे अपने पति से जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया है और वह उसके साथ कोई भी अपिर्य घटना को अंजाम दे सकता है। महिला ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस में इस मामले में महिला के पति अवधेश कुमार, ज्ञान सिंह, वीरपाल, आशा देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!