डिप्टी सीएम केशव ने एबीवीपी के कार्यक्रम को किया संबोधित

विद्यार्थी परिषद के 65 वां अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी सीएम

SHARE:

बरेली। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां प्रांत अधिवेशन के अटल सभागार में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नें कहा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है जिसकी जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है।वही इससे पहले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित 65 वां अधिवेशन में ब्रज प्रांत के 16 जिलों के 950 छात्र-छात्राएं, कार्यकर्ता, शिक्षक व प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नें मौर्य नें दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

 

 

 

इस मौके पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि उनका छात्र संगठन दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। उनका संगठन समाज के साथ छात्र हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों के लिए उठाते है। संगठन महामंत्री बाल कृष्ण ने कोरोना काल और सुनामी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार काम किया । इसकी सभी प्रशंसा करते है। और जानना चाहते है कि समाज के लिए काम करने की प्रेरणा कहा से मिलती है तो पता चला कि यह प्रेरणा भारत माता से मिली है।वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कोई गड़बड़ी बर्दास्त नहीं करेगी । सख्त से सख्त कार्रवाई होगी ।

 

कार्यक्रम सत्र का उद्घाटन करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या

केशव प्रसाद ने यह भी कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है । इसकी जिम्मेदारी युवाओं की है। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने चले गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केशव प्रसाद मौर्या , कार्यक्रम अध्यक्ष यूनिवर्सिटी के कुलपति केपी सिंह , स्वागत अतिथि के रूप दुर्विजय सिंह , स्वागत समिति अध्यक्ष के रूप में मेयर उमेश गौतम, प्रान्तमहामंत्री अवनी यादव ने भागीदारी की।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!