बरेली में एक कारोबारी की शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न मातम में बदल गया। पीलीभीत बाइपास स्थित मैरिज लॉन में कारोबारी वसीम ने अपनी सिल्वर जुबली का सेलिब्रेशन रखा था।समारोह के दौरान वसीम अपनी पत्नी फराह के साथ डांस फ्लोर पर थे। डांस करते समय वह अचानक फ्लोर पर गिर पड़े।
उन्हें तुरंत उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं उठ सके। कुछ ही पलों में उनकी मौत हो गई।डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई गई है। खुशी का माहौल अचानक शोक में बदल गया। परिवार और मौजूद मेहमान सदमे में हैं।
Author: newsvoxindia
Post Views: 169




