सड़क दुर्घटना में पिता पुत्री की मौत , हादसे में डेढ़ साल के मासूम की बची जान

SHARE:

मुमताज अली

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम को हुए सड़क हादसे में मनोना धाम से दर्शन करके लौट रहे बाइक सवार पिता पुत्री की मौत हो गई साथ ही घटना में मां भी घायल हो गई। घटना में एक मासूम भी बाल बाल बच गया।पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना नैनीताल हाईवे के आटा मांडा के पास रविवार को हुई जिसमें ग्राम पुरैनियां निवासी राकेश कुमार (28) अपनी पत्नी ममता कुमारी (27), बेटी खुशमिता सिंह (4) और डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ मनोना धाम से दर्शन करके लौट रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में राकेश और खुशमिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

 

 

वहीं घटना में म्रतक की पत्नी ममता को भी गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने ममता को भोजीपुरा के एक मेडिकल कॉलेजमें भर्ती कराया गया है। गनीमत रही घटना में डेढ़ वर्षीय बेटा बाइक से छिटक गया, जिससे वह बच गया ,हालांकि वह आंशिक रूप से घायल हो गया ।पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र में हुई घटना में पिता पुत्री की मौत हुई है। दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!