अज्ञात वाहन की टक्कर में बुजुर्ग ज्योतिषाचार्य की मौत , घटना से मृतक के घर में मचा कोहराम ,

SHARE:

फरीदपुर : लखनऊ दिल्ली हाइवे पर सत्संग भवन के सामने गुरुवार दोपहर अज्ञात वाहन स्कूटी में टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में स्कूटी सवार ज्योतिषाचार्य 65 वर्षीय पंडित राधा कृष्ण शर्मा की मौत हो गई। वह स्कूटी से अपनी नातिन को स्कूल से लेने जा रहे थे।गुलाबनगर निवासी पंडित राधा कृष्ण खेती किसानी के साथ पंडिताई भी करते थे। उनके दो बेटे भी निजी नौकरी के साथ खेती में भी सहयोग करते हैं। उनके बेटे बागीश ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में वह पेट्रोल पंप के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी नातिन को लेने स्कूटी से गये थे। इस बीच सत्संग भवन के पास पीछे से कोई अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। इस बीच राहगीरों ने उनसे नम्बर लेकर परिजनों को सूचित किया। साथ ही एम्बुलेंस को फोन कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन सिर में गंभीर चोट होने की वजह से उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

हेलमेट लगाए होते तो बच सकती थी जान
आसपास मौजूद लोगों ने बताया की पंडित शर्मा स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट नहीं लगाए थे। पीछे से वाहन के टक्कर मारने के बाद वह सिर के बल गिरे। ब्रेन हेमरेज होने से उनकी मौत हो गई। अगर हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी  ।जहां एक्सीडेंट हुआ उसी के पास एलआईसी ऑफिस व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी हैं। पुलिस को अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देने के बाद वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे ताकि अज्ञात वाहन का पता चल सके। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!