बरेली । घर जाते समय एक मजदूर को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके चलते मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना होते ही ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। कैंट क्षेत्र के गांव पीपल गोटिया मजरा क्यारा निवासी 27 वर्षीय ब्रजेश कश्यप पुत्र सत्यपाल बुखारा रोड पर सीमेंट के गोदाम पर मजदूरी करता था। बह बीते दिन मजदूरी करने के बाद बृजेश घर वापस जा रहा था।
तभी रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक का पहिया बृजेश के ऊपर चढ़ गया , और बृजेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा। पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप को जानकारी मिली वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों से मिले और परिजनों की मदद करने की बात की।
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने बताया बुखारा रोड पर मजदूरी करके घर जा रहा था ट्रक वाले ने बृजेश के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया उसकी मौत हो गई।

Author: newsvoxindia
Post Views: 51