प्रदीप पुष्कर,
बरेली। यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी रात्रि प्रवास के लिए पहुंचे । आदित्यनाथ योगी 8 बजे के आसपास त्रिशूल एयरबेस पहुंचे उसके बाद वह सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी बरेली के सर्किट हाउस पर रात्रि विश्राम करेंगे उसके बाद अगले दिन की सुबह वह पीएम मोदी का त्रिशूल एयरबेस पर स्वागत करेंगे इसके बाद वह पीएम के साथ संभल में स्थित कल्कि धाम के लिए रवाना हो जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी कल्कि धाम जाने से पहले डमरू चौराहे के साथ त्रिवटी नाथ मंदिर का निरीक्षण कर सकते है। बता दें कि बरेली को योगी सरकार में नाथ नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है , जिसके चलते सीएम योगी का बरेली पर विशेष ध्यान है। यही वजह है शहर के सभी नाथ मंदिर को नाथ कॉरिडोर के तहत विकसित किया जा रहा है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 27




