बरेली। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (पंजी.) की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में न सिर्फ व्यापारियों की एकता और उनके अधिकारों की मजबूती का संदेश दिया गया, बल्कि संगठन के विस्तार की दिशा में भी अहम कदम उठाए गए। इस अवसर पर व्यापारी हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई और उनके समाधान का स्पष्ट रोड मैप प्रस्तुत किया गया।

प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि मंडी समिति में व्यापारियों को आ रही तमाम समस्याओं को दूर कराने के लिए जल्द ही मंडी समिति के सचिव से मुलाकात कर समाधान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यापारी तक पहुंचे, इसके लिए विशेष सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे व्यापारियों को सीधे मार्गदर्शन और लाभ मिल सके।
अनिल अग्रवाल ने सीएम ग्रिड योजना फेज को लेकर व्यापारियों की चिंताओं को जायज बताते हुए कहा कि इस विषय में शीघ्र ही नगर आयुक्त से मुलाकात कर व्यावहारिक समाधान निकाला जाएगा। इसके साथ ही जीएसटी से जुड़ी जटिलताओं को खत्म करने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर एक विशेष जीएसटी निराकरण कैंप आयोजित किए जाने की भी घोषणा की गई।
प्रेस वार्ता के दौरान संगठन का दायरा बढ़ाते हुए व्यापारी अजय खंडेलवाल, रूपेश खंडेलवाल, पंकज गर्ग सहित कई अन्य व्यापारियों को भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता दिलाई गई। संगठन पदाधिकारियों ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन जितना मजबूत होगा, उतनी ही प्रभावी तरीके से व्यापारियों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश “बंटेंगे तो कटेंगे” का उल्लेख करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एकता ही व्यापारियों की सबसे बड़ी ताकत है। संगठन ने दोहराया कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न या दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रशासन व सरकार के साथ समन्वय बनाकर व्यापारी हितों की रक्षा की जाएगी।
प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री जसपाल सिंह बग्गा, महानगर अध्यक्ष सहित संगठन के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने और व्यापारी समाज के कल्याण के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया।



