शीशगढ़।थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने किसान की फसल को जोतकर बुनियाद उखेड़ दी। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बहेड़ी निवासी मोहम्मद इरफान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने थाना शीशगढ़ के ग्राम लालूनगला निवासी किसान से दो वर्ष पूर्व खेती करने हेतु कुछ जमीन खरीदी थी।जिसका बैनामा उन्होंने करा लिया था। पीड़ित किसान ने आरोप लगाया है कि लालूनगला निवासी नवाज शरीफ, महमूद, अमीर दूल्हा, खलीक, मोहम्मद अहमद व मोहम्मद नवी ने रात में किसी समय खेत में बोई हुई लाई की फसल को जोतकर खेत में भरी हुई बुनियाद को उखाड़ दिया।
पीड़ित किसान ने आरोपियों पर अपनी जमीन पर गुंडा गर्दी से कब्जा करने की नियत का आरोप लगाया है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 24




