देवरनियां। शासन के निर्देश पर ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा पर चल रही प्रशिक्षण कार्यशाला की खंड शिक्षा अधिकारी ( बीईओ) ने समीक्षा की,तो एक-दो नहीं करीब एक दर्जन शिक्षक और शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। सबकी अनुपस्थिति दर्ज करते हुए नोटिस जारी किए गए हैं।
शासन के निर्देश पर ब्लाक रिछा ( दमखोदा) के परिषदीय विघालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षामित्रों की चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतिम तीन बैच ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा पर आयोजित हो रहे हैं,मगर गुरुजन इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) विवेक शर्मा ने मंगलवार को जब इसकी समीक्षा की तो एक- दो नहीं पुरे एक दर्जन शिक्षक और शिक्षामित्र बिना सूचना के गैरहाजिर मिले। उन्होंने इन सबकी अनुपस्थिति दर्ज करते हुए नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। उन्होंने कहा इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीईओ की इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।
… इन्हें जारी हुए नोटिस
विनोद कुमार(रोहनिया), संतोष कुमार (दमखोदा), श्रीमती ज्योति सिंह(हसनपुर), ओमप्रकाश (खडारामनगर), श्रीमती महनाज (सिंगोती), भुवनेश कुमार (पैगा), भगवानदास (अनुरुद्धपुर), प्रेमपाल (खिरनी), श्रीमती निर्मला देवी (घाटगांव), भूपसिंह (जागनडांडी) शामिल हैं।
” प्रशिक्षण कार्यशाला शासन की प्राथमिकता में शामिल है,इसमे कोताही कराना गंभीर है। गैरहाजिर रहने वाले शिक्षक व शिक्षामित्रों को नोटिस जारी किए गाए हैं। नोटिस का जबाव आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
— विवेक शर्मा, बीईओ रिछा ब्लाक
