बम बम भोले के जयकारों से गूँजे शिवालय

SHARE:

शीशगढ़। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बा व देहात क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धांलुओं ने भक्ति भाव से शिव आराधना कर फल, फूल,बेलपत्ती शिवलिंग पर चढ़ाकर गंगाजल से शिव का अभिषेक किया।बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय गुंजायमान हो रहे बातावरण भक्ति मय हो गया।

Advertisement

 

 

कस्बे के मोहल्ला जाटवान में स्थित प्राचीन शिव मन्दिर,मोहल्ला साहूकारा में शिव मन्दिर,रामलीला मैदान में स्थित शिव मन्दिर आदि मंदिरों पर भोर से ही भक्तों की लाइन लग गईं।भक्तों ने भक्ति भाव से पूजा आराधना कर फल,फूल,बेल पत्ती शिवलिंग पर चढ़ाकर गंगाजल से जलाभिषेक कर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।कस्बे के अलावा गाँव मानपुर,कुतकपुर,बल्ली, बीसलपुर, गुलाड़िया,शहपुरा, मनकरा,सहोड़ा,मलसाखेड़ा,छंगा टांडा आदि में भी महा शिवरात्रि का पर्व भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ मनाया।

 

 

 

कई मंदिरों पर भक्तों ने भांग की ठंडई का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद बितरण किया।सुरक्षा की दृस्टि से पुलिस बल मंदिरों पर तैनात रहा तथा इंस्पेक्टर राधेश्याम भी सभी मंदिरों पर घूम घूमकर सुरक्षा का जाएजा लेते रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!