धनु राशि के जातकों को होने जा रहा विशेष लाभ , जाने सभी अपना शुक्रवार का दैनिक राशिफ़ल

SHARE:

ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला

Advertisement

मेष, आज के दिन व्यवसाय में लाभ होगा रियल स्टेट के व्यापारियों को लाभ अच्छा हो सकता है स्वास्थ्य का ध्यान दें।

वृष, आज के दिन विश्वास पात्र व्यक्ति से भी निराशा ही हाथ लगेगी सदाचार में कमी आएगी व्यर्थ की बातें मुंह से निकालती रहेगी वाणी पर संयम रखें।

मिथुन, आज के दिन विरोधी शांत हो जाएंगे अथवा आपसी समझौता कर लेंगे विवाह तथा मांगलिक कार्य होने की संभावना बनेगी।

कर्क, आज के दिन व्यवसाय में उन्नति होगी भौतिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी राजकीय एवं न्यायालय से संबंधित कार्य में सफलता मिलेगी।

सिंह, आज के दिन मांगलिक कार्य होने के अवसर आएंगे संतानों की उन्नति होगी आपकी अधीन चल रहे प्रायः प्रत्येक कार्यों में सफलता मिलेगी।

 

कन्या, आज के दिन आपका साहस एवं पराक्रम बना रहेगा एवं आप निर्भीकता के साथ सबका सामना करते रहेंगे उत्तम सुख एवं सानिध्य परिवार का मिलेगा।

 

 

तुला, आज के दिन व्यर्थ में पैसा ना खर्च करें विपरीत स्थिति कुछ बनेगी लेकिन प्रभु कृपा से संभवत संभल जाएगी मानसिक स्थिति बनाकर रखें

वृश्चिक, आज के दिन मन उदास एवं शरीर थक हार सब प्रतीत होगा घर में अथवा बाहर कहीं दिन मन नहीं लगेगा व्यापार में अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है।

धनु, आज के दिन स्थाई लाभ होने की संभावना बनेगी राजकीय एवं न्यायालय से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी।

मकर, आज के दिन यात्रा पर जाने से बचें यात्रा कष्टकारी हो सकती है आप किसी भी कार्य पूर्ण करने का पूरा प्रयास करेंगे किंतु पूर्ण सफलता प्राप्त नहीं होगी।

 

कुंभ, आज के दिन शारीरिक कष्ट हो सकता है सेहत का ध्यान रखें यत्र तत्र अनावश्यक भ्रमण करना पड़ सकता है।

मीन,आज के दिन घर परिवार में मांगलिक कार्य होने की संभावना बनेगी परिवार का उत्तम सुख शांति प्राप्त होगा अच्छे समय का सदुपयोग करना चाहिए।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
माघ मास
कृष्ण पक्ष:
हेमंत ऋतु
17 जनवरी 2025
दिन शुक्रवार
तृतीया तिथि
राहुकाल प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 12:00 से 1:30 बजे तक

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!