हनी ट्रेप मामले में एक और महिला की गिरफ्तारी, पंजाब दिल्ली में रहकर पुलिस से बचने का कर रही थी प्रयास
बरेली । बारादरी पुलिस ने हनी ट्रेप के मामले में एक महिला की और गिरफ्तारी की है। पुलिस के मुताबिक महिला ने एक ग्राम प्रधान बेटे सहित कई लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसाया फिर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये की ब्लेक मेलिंग की।
बारादरी पुलिस को वादी ने लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि रीना सागर नाम की महिला ने अपने साथियों जिसमें मधु उर्फ ममता दिवाकर, माधुरी, सत्यवीर व 3-4 अज्ञात के द्वारा उसके गाँव के परिचित आरोपी सत्यवीर के साथ मिलकर उसके मोबाईल नम्बर पर आरोपी रीना सागर और उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर पूर्व प्लान के मुताबिक अपने सहयोगी के साथ मिलकर नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील आडियो-वीडियो क्लिप तैयार कर 5 लाख रूपये ले लिए थे ।
बाद में उसने घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसी मामले में आरोपी रीना सागर पत्नी निवासी गौटिया थाना बारादरी जिला बरेली को विपिन हास्पिटल के पास गुड्डू मार्केट के ऊपरी मंजिल पर कमरे के सामने से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया । बारादरी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपी महिला एक अभ्यस्त किस्म की अपराधी है, जो अपने अलग-अलग साथियों के साथ में मिलकर पैसे वाले व्यक्तियों को हनीट्रैप के जरिये फंसाकर उन्हें ब्लैकमैल करती है। गिरफ्तार अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 50




