बाढ देखने गए किशोर को मिर्गी का दौडा पड़ने से पानी में डूबा

SHARE:

 

कासगंज।गंगा के तटवर्ती इलाको में गंगा की तबाही बदस्तूर जारी है। मंगलवार की सुबह बाढ का कहर देखने गया एक 15 वर्षीय किशोर को मिर्गी का दौडा पड गया। किशोर पानी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने किशोर को बाहर निकला और उपचार के लिए गंजडुंडवारा सीएच पर भर्ती कराया। जहाँ से उसे जिलाअस्पताल भेजा गया।

 

 

यहां चिकित्सको ने किशोर की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ मेडिकल काँलेज को भेज दिया है।बस्तर गांव निवासी 15वर्षीय भगवान सिंह पुत्र रामरतन मंगलवार की सुबह 11:30 बजे सुन्नगढी थाने के पीछे बाढ का पानी देखने गया था। उसे पानी को देखकर मिर्गी के दौडे पड गये और वह चलते पानी में गिर कर डूबने लगा।

 

स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाल कर गंजडुंडवारा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। यहां भी चिकित्सको ने किशोर की अतिगंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ मेडिकल काँलेज भेज दिया है।परिजनो का कहना है भगवान सिंह की हालत लगातार बिगडती जा रही है।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!