बरेली । शीशगढ़ कस्बे में स्मार्ट मीटर लगाने आए विजली विभाग के लोगों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा ।ग्रामीणों की एक जुटता को देखकर मीटर लगाने वाली टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
शीशगढ़ के मोहल्ला तिगड़ी में सोमवार को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कुछ लोग पहुंच गए तथा मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया।लगभग 19 घरों में टीम ने स्मार्ट मीटरों को लगा भी दिया।तभी कुछ लोग यह कहकर कि स्मार्ट मीटर में चिप लगी होती है। जिससे बिल अधिक आएगा कहकर विरोध करने लगे।ग्रामीणो के विरोध को देखते हुए मीटर लगाने बाली टीम मीटरों को एक दुकान में छोड़कर चली गई।
जेई संतोष कुमार शर्मा ने वताया कि हमने उच्चाधिकारियो को बता दिया है।कल हम टीम के साथ मीटर लगाने दोबारा से जाएंगे।यदि जिस किसी ग्रामीण को मीटर लगबाने में समस्या होगी वह समस्या को लिखकर देगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 41