क्षय रोग अब कोई लाइलाज बीमारी नहीं:  मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना 

SHARE:

बरेली – आजादी के 75 वें  अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज जिला क्षय रोग केंद्र बरेली पर 75 क्षय रोगियों को डॉ अरुण कुमार सक्सेना वन राज्य मंत्री  एवं जिलाधिकारी  शिवाकांत द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश के द्वारा पोषण वितरित किया गया। इस मौके पर वन राज्य मंत्री ने अरुण कुमार ने कहा कि क्षय रोग अब कोई लाइलाज बीमारी नहीं है परंतु सभी क्षय रोगीओ को अपना उपचार सही ढंग से पूरा करना चाहिए सरकार का इस कार्यक्रम में बहुत ध्यान है माननीय प्रधानमंत्री जी वर्ष 2025 तक भारत को टीवी मुक्त का संकल्प ले चुके हैं  इसी लक्ष्य को लेकर सभी लोगों को मिलकर जन सहभागिता के रूप में कार्य करना है।

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि सरकार की तरफ से सभी प्रकार का उपचार एवं जांचे  सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है अब पोषण आहार भी क्षय  रोगियों को दिया जा रहा है जिससे कि वह जल्द स्वस्थ होकर अपना स्वस्थ समाज में योगदान दे सकें।  डॉ बलबीर सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बरेली जनपद में अभी तक 2543 क्षय रोगियों को गोद लिया जा चुका था। आज 75 क्षय रोगियों को और गोद लिया गया है।  हमारा लक्ष्य है कि 3700 मरीजों को इस वर्ष पोषण दिया जाए।  कार्यक्रम के अंत में  जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के मिश्रा ने बताया कि आज जो 75 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है उनमें 20 क्षय रोगी शुभम चैरिटेबल 10 सेवा संकल्प की तरफ से 10 मारबिन फाउंडेशन की तरफ से 10 मोदी केयर मार्केटिंग की तरफ से 10 तुलसी मठ ,लायंस क्लब सेन्ट्रल 20 सभी का धन्यवाद प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी एन टी ई पी प्रोग्राम के कर्मचारी उपस्थित रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!